आज बिश्राम गृह बिझड़ी के प्राँगण में दिखा भाजपा का चाल चलन औऱ चरित्र..संजय शर्मा
ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि आज बिझड़ी विश्राम गृह के प्राँगण में भाजपा की मण्डल अध्यक्ष को बनाने की प्रक्रिया हुई जिसमें प्रभारी के सामने ही कार्यकर्त्तों ने जमकर विरोध किया जिससे ये जाहिर हो गया कि लखनपाल जिस काँग्रेस पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रहे थे।काँग्रेस आज भी एकजुट है कमजोर नहीं हुई है लेकिन लखनपाल का भाजपा में जाते ही बिखराब शुरू हो गया है।
शर्मा ने कहा कि आज सिद्ध हो गया कि अब बड़सर में भाजपा की बारी है। बड़सर में काँग्रेस पार्टी को तो हमने पूरी तरह सँगठित कर लिया है पर जिस तरह आज सरेआम विरोध हुआ लगता है अगले चुनाबों तक भाजपा कई गुट्टों में बंट जायगी।भाजपा के कार्यकर्त्ता लखनपाल के भाजपा में शामिल होने पर तालीयाँ पिट रहे थे आज हक्कीकत उन कार्यकर्त्तों के सामने आ गई है।भाजपा काँग्रेस मई होने जा रही है।
शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा काँग्रेस पर ही टीका टिप्पणी करती रहती है।लेकिन भाजपा प्रदेश में कई गुट्टों में बंट चुकी है।इसी का नतीजा है कि प्रभारी के सामने आज बिझड़ी में मछली बाजार जैसा माहौल देखने को मिला।