झज्जर जिले के मांगावास गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद में सचिन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के चाचा दलबीर ने बताया कि विवाद के बाद संजय नामक आरोपी ने दुनाली से सचिन पर गोली चलाई और साथी स्कॉर्पियो में फरार हो गए।
![2024 12image 21 38 565003357rohtak](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/2024_12image_21_38_565003357rohtak.jpg.webp)
पुलिस ने देवेंद्र और मोहित नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। मुख्य आरोपी संजय की तलाश जारी है।