आज सुभाष ढटवलिया जी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुभाष ढटवालिया ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में लोगों को अवगत करवाया, वहीं 5 सोलर लाइट स्कूल को देने की बात कही, स्कूल प्रबंधन की और से मेडिकल और कॉमर्स विषय में कक्षाएं शुरू करने का भी आग्रह किया, जिस पर सुभाष ढटवालिया की और से स्कूल प्रबंधन को आश्वासन दिया गया की इस मांग को मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाया जायेगा, वहीं नगर पंचायत के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा की बड़सर के विधायक इंदरदत्त लखनपाल लोगो को नगर पंचायत के मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैँ, कुछ समय पहले वह इस मुद्दे का समर्थन करते थे, और नगर पंचायत बनाने की पुरजोर वकालत किया करते थे और आज दलबदल के बाद वह विरोध के स्वरों में स्वर मिला रहे हैँ, स्कूल में छात्रों द्वारा किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये उन्होंने निजी तौर पर 6200 रूपये भेंट किये! आज के इस कार्यक्रम में नरेश लखनपाल, पवन शर्मा , किशोरी कलसी , रमाशंकर , मनजीत ठाकुर हैप्पी , मनोज कुमार , मनीष , अजीत दीवान एवम राकेश वनियाल जी मौजूद रहे।
![Shubash](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/shubash-332x186.jpeg.webp)
![Shubash](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/shubash-1044x586.jpeg.webp)
Add a comment