![Illegal Construction Main](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/illegal-construction-main.jpg.webp)
जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र छत्तर में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग, राजस्व विभाग, और पुलिस की संयुक्त टीम निरीक्षण के लिए पहुंची। यहां बिना टीसीपी की अनुमति के अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। हालांकि, टीम के पहुंचने पर निर्माण स्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, और टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।सूत्रों के अनुसार, छत्तर में बिना आवश्यक स्वीकृति के निर्माण कार्य जारी था।
![Illegal Construction Main](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/illegal-construction-main.jpg.webp)
नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों को हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम-1977 की धाराओं के तहत नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद इसके, निर्माण कार्य नहीं रोका गया। शनिवार को जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो निर्माणाधीन भवन के मालिक गायब थे।टीसीपी और राजस्व विभाग की टीम में नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। हरजिंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।