बद्दी(सोलन)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड मानपुरा के तहत घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर को ईकेवाईसी से लिंक करने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। बोर्ड के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा में बताया कि मानपुरा उपमंडल के तहत 9,823 उपभोक्ता हैं। पहले दिन मानपुरा में हरायपुर व गुरमाजरा में 824 उपभोक्ताओं के मीटर केवाईसी के लिंक किए गए। उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता त्रिलोक के देखरेख में यह कार्य हो रहा है। इसमें 8 दिसंबर को कौंड़ी, ढेला व दवनी, 9 को अक्कांवाली, मलकूमाजरा व चुनरी, 10 को बनवीरपुर व लोधीमाजरा, 11 को जटीमाजरा व नंदपुर, 12 को बसोला व पन्गा, 13 को रोहतांवाला व थेड़ा, 14 को मानपुरा व खरूणी और 15 दिसंबर को बेलिखोल, टाहलीवाला, सनेढ़ और मानकपुर में ईकेवाईसी की जाएगी। ईकेवाईसी प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक उपरोक्त स्थानों पर पंचायतघर में की जाएगी।
ईकेवाईसी प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक उपरोक्त स्थानों पर पंचायतघर में की जाएगी।