बड़सर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के बीच लोगों में अब इसका विरोध होना शुरू हो गया है, हालांकि कई पंचायत प्रधान और प्रतिनिधि इसको लेकर सकारात्मक हैँ, लेकिन कई विरोध में भी, इसी कढ़ी में आज बड़सर पंचायत के करीब 100 लोगों ने एक विरोध रैली निकाली, यें रैली बड़सर से लेकर sdm कार्यालय मैहरे तक निकाली गयी, इसमें लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, और बड़सर को नगर पंचायत बनाने के विरोध में भी नारे लगाए, पंचायत प्रधान राजेश बन्याल ने कहा, की सरकार बीना सोचे समझे यें निर्णय हमपर नहीं थोप सकती, वहीं हमारी पंचायत के जो वार्ड इसमें शामिल करने की बात कही जा रही है, उसमें काफ़ी गरीब परिवार हैँ, जिनको मनरेगा के माध्यम से आर्थिक सहायता मिलती है, लेकिन शहरी क्षेत्र में आने से उनपर इसका सीधा असर होगा, और घर द्वार पर मिल रहे रोजगार से उन्हें हाथ धोना पड़ेगा, ऊपर से गरीब लोगों के ऊपर टैक्स का बोझ भी बढ़ेगा!
आपको बता दें की लोगों ने sdm को ज्ञापन सौंप कर सरकार को चेताने का प्रयास किया है, और साफ तौर पर संदेश दिया है, की अगर नगर पंचायत सरकार बनाएगी तो उसका विरोध पुरजोर तरीके से किया जायेगा!
![Barsar Panchyat](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/barsar-panchyat-332x187.jpeg.webp)
![Barsar Panchyat](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/barsar-panchyat-1044x588.jpeg.webp)
Add a comment