आज 2 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे बरोली महाविद्यालय के दो छात्रों की सड़क दुर्घटना हुई! दोनों छात्रों की जानकारी देते हुए आपको बता दें की, एक छात्र आयुष जो की गनोह राजपूताँ गाँव का रहने वाला है!
![Images 11](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/images-11.jpeg.webp)
वहीं दूसरा छात्र अभीश आवाह का रहने वाला है, दोनों छात्रों की बाइक टकराने से यें घटना पेश आयी! अभीश की उम्र 19 वर्ष है, वहीं आयुष की उम्र भी 19 वर्ष हैँ, दोनों को जिला अस्पताल हमीरपुर के लिये रेफेर किया है, वहीं एक की हालत थोड़ी गंभीर बताई जा रही है! पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाँच की, वहीं चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किये!