![IMG 20241129 WA0016](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/IMG-20241129-WA0016.jpg.webp)
शहीद प्रवीण कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुलेहड़ा मैं मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता सुभाष ढटवलिया ने शिरकत की, एवम मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया इस मौके पर सुभाष ढटवलिया ने इस विद्यालय के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही है।
![IMG 20241129 WA0017](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/IMG-20241129-WA0017-1024x576.jpg.webp)
![IMG 20241129 WA0018](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/IMG-20241129-WA0018-1024x576.jpg.webp)
![IMG 20241129 WA0019](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/IMG-20241129-WA0019-935x1024.jpg.webp)
इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी, इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेता सुभाष ने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के अलावा स्थानीय गांव के लोग भी उपस्थित रहे।