![Students Of The Year 01122024 0003323520355810697821](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/students_of_the_year__-01122024-0003323520355810697821.webp.webp)
राजकीय महाविद्यालय बडसर की जल्द ही BBA BCA को अतिरिक्त 40 40 सीटें मिलने तथा वालीबॉल और गेट के लिए पैसे मंजूर रूबल ठाकुर द्वारा जारी प्रेस ब्यान में कहा गया की महाविद्यालय बडसर में BBA और BCA में 40 40 सीटें थी लेकिन अब यह सीटें 80 80 होने बाली हैं जिसमें विश्विद्यालय से निरीक्षण के लिए टीम जल्द ही महाविद्यालय का निरीक्षण करने बाली है जिससे आगामी सत्र से ये सुविधा छात्रों को मिलने बाली है ।
![Students Of The Year 01122024 00014351967378231480353](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/12/students_of_the_year__-01122024-00014351967378231480353.webp.webp)
रूबल ने कहा की इसके साथ ही वालीबॉल field के लिए 10 लाख और महाविद्यालय के गेट के निर्माण के लिए 6 लाख रुपये भी महाविद्यालय को मिलने बाले है जिसके लिए प्रशासनिक अनुमोदन के लिए शिक्षा निदेशक को भेज दिया है जल्द ही विभाग से अनुमोदन के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा रूबल ने अभी भी महाविद्यालय के लिए और कार्यों को करने की ज़रुरत है रूबल ने कहा की इसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह जी का धन्यवाद करते है इसके साथ ही NSUI इकाई बडसर ने भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया