बड़सर उपमंडल के मुख्य बाजार मैहरे में दिन प्रतिदिन जाम और पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है, इसके कारण पैदल चलने वाले लोगों को भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है, कई बार यहाँ सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैँ, और कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैँ!
हाल ही में NHHPPWD विभाग द्वारा सड़क की स्ट्रेंथनिंग का कार्य किया गया, ऐसे में विभाग द्वारा मुख्य बाजार में सड़क किनारे दोनों तरफ खाली पड़े कच्चे भाग को भी कंक्रीट से पक्का कर दिया गया, जिसे लोगों के चलने के लिये मुख्य तौर पर बनाया गया था, लेकिन इसमें भी रोजाना लोग दोपहिया वाहन पार्क कर चले जाते हैँ, और पूरा पूरा दिन ये वाहन यूँ ही सड़क किनारे खड़े रहते हैँ, जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों को मुख्य सड़क पर ही चलना पड़ता है, जहां पर अन्य वाहन चलते हैँ! हर दिन मैहरे बाजार में लोगों के आने की संख्या काफ़ी ज्यादा हुई है, क्यूंकि इस बाजार में सभी मुख्य बैंक, दफ्तर, दुकाने, जिम, स्कूल, कई निजी शैक्षनिक संस्थान मौजूद हैँ, ऐसे में बच्चोँ से लेकर बुजुर्गों तक हर तरह के लोग काफ़ी संख्या में यहां पहुंचते हैँ, लेकिन उन सब लोगों के चलने के लिये कोई उचित व्यवस्था बाजार में उपलब्ध नहीं है!
कई राहगीरों से ज़ब हमने बात की तो उन्होंने कहा की अगर प्रशासन मुख्य बाजार की सड़क किनारे खड़े इन वाहनों को हटा दे, तो लोगों को पैदल चलने में थोड़ी आसानी होगी, लोगों ने कहा की बाजार में जहां सबसे ज्यादा रश रहता है, वहां पर नो पार्किंग जोन बनाये जाने की जरूरत है, वहीं बाजार में भी सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर रोक लगनी चाहिए, क्यूंकि मुख्य बाजार से होकर ही सब तरह के वाहन गुजरते हैँ, कोई बाईपास ना होने के कारण ये समस्या अब और गहराती जा रही है! ऐसे में प्रशासन को यहाँ जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है! वहीं जिस हिसाब से बाजार में गाड़ियों में लोगों के आने का सिलसिला बढ़ा है, उस हिसाब से बाजार के आसपास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गयी है, कोई भी सरकारी पार्किंग बाजार में नहीं बनाई गयी है, 2 निजी पार्किंग को छोड़ कहीं पर भी गाड़ियां ख़डी करने के लिये उचित स्थान नहीं है, जिस कारण जाम की समस्या उतपन्न होने लगी है! इस विषय में ज़ब हमने उप मंडल अधिकारी राजिंद्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया की इस विषय में पहले भी निर्देश जारी किये हैँ, हालांकि दोबारा से इस विषय में एक ड्राइव चलाई जाएगी, ताकि इसका समाधान निकाला जा सके! वहीं सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैनात है!