बड़सर थाना के अंतर्गत बणी के एक निजी स्कूल में जबरदस्ती घुस कर पेड़ काटने और काटी गयी लकड़ी को अपने घर में छिपाने पर रजनीश कंवर सपुत्र सुख राम निवासी बणी ने इसी गांव के रविन्द्र सिंह पर बड़सर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
बड़सर पुलिस ने शिकायत कर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है। ASP हमीरपुर राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है, वहीं कहा की मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच शुरू कर दी है, वहीं अगर जरूरत पड़ी तो इस संबंध में राजस्व विभाग की तकनीकी सहायता भी ली जायेगी, और सरहदबंदी करवाई जाएगी!