उपमंडल बड़सर के मुख्यालय मैहरे में मिनी सचिवालय की बहुमंजिला ईमारत बनाने का कार्य काफी तेज़ गति से चल रहा है! वर्ष 2023 की शुरुआत में इसे बनाने का कार्य शुरू किया गया था, हालांकि इसकी स्वीकृति पूर्व की जयराम सरकार के दौरान मिली थी, और चुनावी वर्ष होने की वजह से पुराने तहसील भवन की डिसमेन्टलिंग का कार्य भी काफी तेज़ी से किया गया! वहीं चुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी, और मिनी सचिवालय की ईमारत बनाने का कार्य काफ़ी तेज़ी से शुरू हुआ, ये इमारत करीब 11 करोड़ और अब रिवाइज्ड एस्टीमेट के बाद अब 18 करोड़ की राशि से बनाई जा रही है! वहीं नींव भरने के साथ साथ 6 मंजिल ईमारत की चिनाई कर केबिन बनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है, ये उम्मीद जताई जा रही है की इस वर्ष के अंत तक इसका कार्य पूरा कर लिया जायेगा, और फिर इस मल्टी काम्प्लेक्स को आम जनता के लिये खोल दिया जायेगा!
![Barsar Mini Secretariat](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/image-8-1024x461.png.webp)
![Badsar Mini Secretariat](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/image-9-1024x461.png.webp)
आपको बताते चलें की मिनी सचिवालय का शिलान्यास 2011 में किया गया था, लेकिन उसके बाद कई सरकारें आयी और कई सरकारें गयी, लेकिन इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया था, क्षेत्र के लोग लगातार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाते रहे, ऐसे में 11 साल बाद अब ज़ब कार्य आरम्भ हुआ है, तो लोगों को उम्मीद है की जल्द ही ये बनकर तैयार हो जायेगा, मिनी सचिवालय का ये भवन 6 मंजिला है, और यहाँ पर पार्किंग के साथ साथ सभी विभागों के दफ्तर एक साथ चलाए जाने का प्रावधान है!
![Image 10](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/image-10-1024x461.png.webp)
![Image 11](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/image-11-1024x461.png.webp)
यहाँ मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो करीब 65 कमरों, एक कॉन्फ्रेंस हाल की इस 6 मंजिला ईमारत में स्थानिय लोगों को सभी अधिकारी एक छत के नीचे सेवाएं देंगे, कई ऐसे विभाग जो वर्षों से किराये के भवनों में चल रहे थे, उन्हें सरकारी छत नसीब होम जा रही है! इस बहुमजिला भवन में 65 कमरे हैँ, एक एग्जिट स्टेयर, कैंटीन, जुडीशियरी कोर्ट, माइनिंग विभाग, एक्साइज, रेवेनुए विभाग, इलेक्शन, सर्किट कोर्ट चैम्बर, हर मंजिल पर टॉयलेट की सुविधा, फायर सेफ्टी, और बढ़ी पार्किंग की सुविधा लोगों को मिलने वाली है!
![Image 12](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/image-12-1024x461.png.webp)
इस विषय में हमने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजिंद्र जुबलानी से बात की तो उन्होंने बताया की 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है, और छुटपुट जो काम बचा है, उसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा, जिसके बाद विभाग की तरफ से इसे जनता के लिये दे दिया जायेगा!