बिझड़ी, 22 नवम्बर : उपमंडल बड़सर की भकरेड़ी पंचायत के मकतेहड़ी गांव के पास बिना पंचायत की अनुमति से कूड़ा – कचरा फैंकने पर पंचयात उपप्रधान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ठेकेदार का 2000रूपये का चालान किया है।इसके साथ ही फैंके गए कूड़े के ढ़ेर को हटाने के भी निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि बड़सर उपमंडल के मैहरे बाजार के इलावा साथ लगती पंचयातों में कूड़े के सही निष्पादन के लिए बर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन हर जगह मलकियत भूमि होने के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।हालांकि मैहरे बाजार को साफ सुथरा रखने के लिए व्यापार मंडल ने एक ठेकेदार को जिम्मा दिया है।लेकिन कूड़े का निष्पादन कहाँ करना है इसके लिए कोई उचित प्रावधान न होने के चलते लोग रात के अंधेरे में सड़क के किनारे कूड़े के ढ़ेर लगा देते हैं।
![Contractor Fined for Dumping Garbage in the Open Near Maktehdi Village of Bhakredi Panchayat](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/11/Contractor-Fined-for-Dumping-Garbage-in-the-Open-Near-Maktehdi-Village-of-Bhakredi-Panchayat-1024x461.jpeg.webp)
गत दिन मैहरे बाजार का कूड़ा सफाई व्यवस्था के ठेकेदार द्वारा भकरेड़ी पंचायत के मकतेहड़ी गांव के पास फेंकने का भकरेड़ी पंचायत ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ठेकेदार का 2000रूपये का चालान किया है।
पंचायत उप प्रधान परविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि कुछ लोगों ने रातों – रात बिना पंचायत की अनुमति के शामलात भूमि में सड़क का निर्माण किया है तथा साथ में कूड़ा फेंकने का स्थान निर्धारित कर दिया है जो की नियमानुसार सही नहीं है।इस लिए नियमानुसार ठेकेदार को 2000रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है।