चकमोह कॉलेज के नाम 35 वर्ष बाद हुई भूमि, पढ़े पूरी खबर!

39 वर्ष से अधूरे में लटके भूमि विवाद को हल कर एस० डी० एम० बडसर डा० रोहित शर्मा ने 26 कनाल भूमि उपहार में BBN College : के नाम करवा कर प्रस्तुत किया उत्कृष्ट उदाहरण बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध द्वारा संचालित बी० बी०एन० कालेज चकमोह को वर्ष 1984 में गांव चकमोह निवासियों ने 45 कनाल भूमि दान में दी थी लेकिन 39 वर्ष वीन जाने के बाद भी भूमि महाविद्यालय के नाम नहीं हुई थी न्यास ने पिछले कुछ वर्षों में इस भूमि को महाविद्यालय के नाम करवाने की कोशिश की लेकिन योजना को अमलीजामा नही पहनामा जा सका जिस का प्रमुख कारण भूमि मालिकों और न्यास के बीच तनातनी बनी रही और भूमि महाविद्यालय के 1 न हो सकी जिस कारण इस कालेज का विकास रुक गया था इसी कारण मू० वी०सी० से मिलने वाली अनुदान राशी भी नहीं मिल रही थी क्योंकि भूमि पर न्यास ने भवन तो बना दिए लेकिन भूमि कालेज के नाम न हो सकी वर्तमान में उपमण्डल वडसर में तैनात SDM बडसर डा० रोहित शर्मा ने 39 वर्ष से अधर में लहके इस कार्य को करवाने का प्रयत्न किया तो मात्र दो बैठकों में ही भूमि मालिक इस जमीन को कालेज के नाम करवाने कयो सहमत हो गये पिस कारण SDM Barsar ने तहसील विझड के तहसीलदार और स्टाफ का कैम्प पंचायत घर चकमोह में लगामा पहले कैम्प में 17 कनाल भूमि भूमि मालिकों ने महाविद्यालय के नाम Gift deed करवाई और आज 9-01-2024 को तहसीलदार विझडी ने दुसरा कैम्प चकमोह में लगवाया जिस में भी SDM Barsar Dr. Rohit Sharme स्वयं उपस्थित रहे इस कैम्प में 18 भूमि मालिकों ने 8 कनाल 16 मरले भूमि महाविद्यालय के नाम दान Deed करवाई भूमि मालिकों में केसव मैहर ठाकुर दास शर्मा, हंस राज सुशील सध्या देवी, कमलेश कुमारी से व विपिन विहारी लाल ने भूमि दान में दी इस उपलक्ष्य पर वहां उपस्थित डॉ० रोहित शर्मा SDM Barsar ने इन भूमि मालिकों का तह दिल से स्वागत व धन्यवाद किया और कहा कि इन की जायज मांगों को मान लिया है! और मिलकर आगे काम किया जायेगा!

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement