बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नई पहल से छात्रों को हो रहा लाभ, आपको बता दें की मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत वर्तमान समय में मुख्यतौर पर 3 शिक्षण संस्थान चलो रहे हैँ, इसमें चकमोह डिग्री कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय, और एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल आता है! 4 माह पहले इन सभी संस्थानों में मंदिर चेयरमैन और उपमंडल अधिकारी बड़सर द्वारा एक नई पहल शुरू की गयी, जिसमें इज शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने का निर्णय लिया गया, आपको बता दें की इसमें ये निर्णय लिया गया की सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी, ताकि वह आने वाले भविष्य के लिये तैयार हो सकें, और पढाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी हो जाये, वहीं इसी के साथ चकमोह महाविद्यालय में 4 नए एलईडी पैनल भी लगाए गए हैँ, ताकि पढाई के लिये आधुनिक तरीकों का भी इस्तेमाल किया जा सके! अधिक जानकारी देते हुए आपको बता दें की ये निशुल्क कोचिंग हर संस्थान में प्रतिदिन एक घंटा दी जाती है, वहीं हर हफ्ते एक मॉक टेस्ट का भी आयोजन किया जाता है, ताकि छात्रों की प्रगति भी देखी जा सके! 23 दिसंबर को चकमोह महाविद्यालय में एक ऐसा ही मॉक टेस्ट करवाया गया, जिसमें करीब 453 छात्रों ने भाग लिया, वहीं इस वर्ष महाविद्यालय के करीब 29 छात्रों को मेरिट में आने के लिये टेबलेट भी दिए गए, जो की पूरे हमीरपुर जिला में सबसे अधिक थे, जिला में करीब 73 छात्रों को ये टेबलेट दिए गए, जिसमें 29 केवल चकमोह महाविद्यालय के ही छात्रों को मिले! वहीं कुछ उपलब्धियों के साथ कुछ कमियां भी रहती हैँ, ऐसे में अगर बात करें अगर ट्रस्ट द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तो यहां पर एक भी एलईडी पैनल अभी तक नहीं लगाया गया है, हालांकि यहाँ पर छात्रों को नीट, अग्निवीर और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है! वहीं छात्रों को भी इस निशुल्क कोचिंग का सीधा लाभ मिल रहा है, कई छात्रों रमन, सर्वेश, भानु शर्मा, अंजलि, ऋषिमा, सात्विक, धीरज, नरेश, साहिल, सजल, रिक्की, मनीषा, ईशा, स्नेहा और अन्य दर्जन भर छात्रों ने बताया की, निशुल्क कोचिंग से उन्हें काफ़ी लाभ मिला है, वहीं कई सारे डाउटस भी क्लियर हुए हैँ, वहीं पढाई में हमारी और अधिक रूचि भी बढ़ी है!
इस विषय में ज़ब हमने चकमोह कॉलेज प्रधानाचार्य नरेश ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा की छात्रों की पढाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये उपमंडल अधिकारी बड़सर और चेयरमैन टेम्पल ट्रस्ट डॉ रोहित शर्मा के निर्देशानुसार यहां पर 4 माह पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाना शुरू किया गया, ताकि छात्रों की पढाई की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके, और उन्हें भविष्य के लिये तैयार किया जा सके! वहीं ये निशुल्क कोचिंग लगातार यूँ ही जारी रहेगी!
![Maxresdefault](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/01/maxresdefault.jpg.webp)
![Maxresdefault](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2024/01/maxresdefault.jpg.webp)
Add a comment