उपमंडल बड़सर के मैहरे बाजार में पिछले काफी समय से अतिक्रमण की समस्या गहरा गयी है! नेशनल हाईवे के किनारे मैहरे बाजार में दोपहिया वाहन आपको खड़े नजर आजायेंगे, कई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर सामान लगा देते हैँ,जिस वजह से बस स्टॉप मैहरे से लेकर गारली चौक तक पैदल चलने वालों को भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता है! कई बार इस बाजार में दुर्घटनाएं हो चुकी हैँ! अब शादियों के दिन नजदीक हैँ और बाजार में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है! और ऐसे में ये महत्वपूर्ण हो जाता है की अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाये, ताकि पैदल चलने वालों के लिये सुविधा हो सके!
इसके आलावा बाजार में दुकानों के लिये सामान लोडिंग और अनलोडिंग के लिये कोई समय निर्धारित नहीं है, ऐसे में दुकान के आगे अनलोडिंग करने वाले वाहन भी अक्सर बाजार में जाम की स्थिति उत्तपन्न कर देते हैँ, साथ ही बस स्टॉप के लिये जो जगह निर्धारित की गयी है, उसपर बस न ख़डी कर बस चालक बाजार में मन मर्जी के हिसाब से बसे ख़डी कर देते हैँ, जिस कारण पैदल चलने वाले राहगीरों के अधिकारों की लगातार हत्या की जा रही है, और बूढ़े, बच्चे या जवान जो भी हों उन्हें मज़बूरन सड़क पर ही चलना पड़ता है! हालांकि बीच बीच में प्रशासन इसपर कुछ कार्रवाई करता है, लेकिन इसका कोई जमीनी असर देखने को नहीं मिलता है! पिछले माह बाजार में नालियों को औऱ सड़क को पक्का कर बाजार को थोड़ा और खुला करने की कोशिश की गयी, लेकिन उसका भी कोई फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है! उस पूरी जगह पर दोपहिया वाहन पूरा दिन खड़े रहते हैँ, और लोगों को मज़बूरन मुख्य सड़क पर चलना पड़ता है, वहीं त्यौहार नजदीक आते ही लगातार वाहन और लोगों के आने का सिलसिला बढ़ जाता है, और ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना लगातार बनी रहती है!
इस विषय में ज़ब हमने उपमंडलाधिकारी डॉ. रोहित शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की समय समय पर प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में कदम उठाए जाते हैँ, और कई बार कार्रवाई भी की गयी है! पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर समय समय पर इस संदर्भ में कार्रवाई अमल में लायी जाती है, और आगे भी अगर कोई ठोस कदम लेना पड़े तो प्रशासन पीछे नहीं हटेगा! वहीं त्यौहारों के मदयनजर पुलिस बंदोबस्त भी चौक्स किया गया है, ताकि जाम जैसी स्थिति से सख्ती से निपटा जाए!