बड़सर(हमीरपुर)। जिला हमीरपुर के तहत उपमंडल बड़सर में टांसफार्मर में शॉट सर्किट होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नुकसान झेलना पड़ा है। सोमवार रात शॉट सर्किट के बाद बिजली आपूर्ति बाधित है। सोमवार को दिन के समय भी टांसफार्मर में शॉट सर्किट होने से मोबाइल चार्जर इत्यादि इलेक्ट्रिानिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा। वहीं मैहरे में स्थित ग्रामीण बैंक में भी कल शार्ट सर्किट हुआ है, जिस कारण बैंक के यूपीएस को नुकसान पहुंचा है, बैंक कर्मचारियों के अनुसार उनके पास बिजली का कोई बैक नहीं है, वहीं मैहरे के एक बढ़े गहने के शोरूम में कल से बिजली की अपूर्ती बहाल नहीं की जा सकी है, मंहगी लाइट से लेकर बिजली की वायरिंग को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा है, कई दुकानों में बिजली अपूर्ती नहीं हो पायी है!बोर्ड के कर्मचारी बिजली बहाल व नुकसान का आंकलन करने में जुटे हुए हैं। बिजली बोर्ड के एक्सईएन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Add a comment