राजकीय म्हाविद्यालय बड़सर में मेरी मति मेरा देश अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यकरम का शुभारम्भ प्रचार्य डॉ अश्वनी शर्मा द्वारा किया गया! उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया की वे पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहें! NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय ठाकुर ने सवंसेवियों को सम्बोधित करते हुए बताया की यह राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र के बहादूरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने को लेकर है! उन्होंने स्वयंसेवियों और स्टाफ सदस्यों पंच प्रण शपथ बगी दिलाई! वहीं स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा भी निकाली! तथा अन्य विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिये नारे भी लगाए गए!


Add a comment