उपमंडल बड़सर के भोटा में स्थित अस्पताल को जाने वाले एक मात्र सम्पर्क सड़क की हालत पहले काफी खस्ता थी, कई बार इस विषय में नगर पंचायत के समक्ष स्थानीय लोगों ने बात भी रखी! वहीं इस सड़क सेंड अस्पताल के साथ साथ एक वाद के लिये भी रास्ता जाता है, जहां लोगों की बढ़ी रिहाईश रहती है, हालांकि सिवरेज पाइपलाइन डलने के दौरान सड़क को खोदा गया था, और जिसके बाद समय रहते इसकी रिपेयर नहीं की जा सकी, परन्तु इस वर्ष नगर पंचायत ने इस सड़क को कंक्रीट से पक्का करवाया है, हालांकि इक्का दुक्का जगह अभी भी सड़क की मुरम्मत की जानी है, जहाँ काफ़ी खड्डे भी पड़े हुए हैँ, लेकिन अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है, स्थानीय अंकुश, अभिनव, सुरजीत, भावना, रुपेश, गौरव, शुभम, रमेश आदि का कहना है की, जो जगहें अभी मुरम्मत के लिये बची हैँ, उन्हें जल्द ही रिपेयर किया जाणा चाहिए, ताकि लोगों के साथ साथ अस्पताल आने वाले मरीजों को भी परेशानी ना हो!
इस विषय में प्रधान सपना सोनी ने बताया की स्थिति की गंभीरता को समझते हुए इस सड़क की मुरम्मत करवाई गयी है, और अब आने जाने में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है, वहीं अगर कहीं काम होना होगा तो उसे भी जल्द करवा लिया जायेगा!
Add a comment