बड़सर उपमंडल जिला हमीरपुर का एक ऐसा क्षेत्र है, जहां आजतक कोई बस स्टैंड नहीं है, बड़सर के मुख्य कस्बे मैहरे, भोटा, बिझड़ी और सलौनी में आजतक बस अड्डे का निर्माण नहीं किया जा सका है, हालांकि 2011 से बड़सर मुख्यालय में बस अड्डा बनाने के लिये शिलान्यास तक कर दिए गए, लेकिन आजतक कोई बस अड्डा नहीं बन पाया है, वहीं एक और प्रमुख कस्बे भोटा की अगर बात करें तो यहां तो सदी की शुरुआत से ही कोशिश जारी है, वहीं भोटा भोटा में बनने वाले बस अड्डे की जगह की HRTC के नाम है, लेकिन आजतक चार दीवारी देने के आलावा यहां कोई अन्य काम नहीं हो सका है! हालांकि कांग्रेस की सरकार बनते ही विधायक इंदरदत्त लखनपाल ने दोनों जगह पर बस अड्डा बनाने का वादा किया था, लेकिन 8 माह से भी ऊपर का समय हो गया है, और अभी तक केवल हिमाचल पथ परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर दौरा ही कर रहे हैँ!
अब इस मुद्दे पर भोटा के स्थानीय लोगों ने आवाज मुखर कर दी है, लगातार बस अड्डा बनाने के लिये बड़सर और भोटा दोनों जगह के विभागीय दौरे किये जा रहे हैँ, लेकिन ठोस बात निकलती हुई नजर नहीं आ रही है! आपको बता दें की भोटा के स्थानीय संजय कतना, विजय कतना, सौरभ, शुभम, मिठू, अभिषेक, आकाश, शिवम, अश्वनी और अन्य कई लोगों का कहना है की भोटा में बस स्टैंड बनाने की कवायद पहले शुरू की गयी थी, और इसके लिये लोगों ने उस समय करोड़ों की जमीन दान दी थी, और आज उस जमीन का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है, HRTC विभाग लगातार इस कार्य को टालता रहा, वहीं अब तक करोड़ों रूपये, दुकानों के किराये, टैक्सी ख़डी करने के किराये, और हर दिन बसों से वसूली जाने वाली नगदी का कोई हिसाब क्षेत्र की जनता को नहीं दिया गया, वहीं आजतक इस अड्डे का निर्माण शुरू नहीं किया जा सका है, दूसरा कारण ये है की भोटा पुराने समय से एक मुख्य स्टेशन रहा है, और यहां से लोग शिमला, दिल्ली, चंडीगड़ और धर्मशाला, मंडी-कुल्लू के लिये बसे लेते हैँ, वहीं इस अड्डे को वैसे भी HRTC अब स्वयं चलती है! कुछ लोगों ने बताया की बड़सर में अभी जमीन में कुछ दिक्क़त है, और इसे फाइनल करने में अभी औऱ समय लग सकता है! तो दूसरी तरफ भोटा में सारी फ़ाइल तैयार की जा चुकी हैँ, लोगों की मांग ये है की वैसे तो दोनों जगह ही बस अड्डा बनना चाहिए, लेकिन अगर एक बनाने की बात हो तो पहले भोटा का बनवाया जाये, ताकि 2 दशकों की लंबित पड़ी मांग को पूरा किया जा सके! हालांकि ये क़हना अभी मुश्किल है की कब तक ये बनेंगे!
इस विषय में ज़ब हमने उप मंडल अधिकारी डॉ रोहित शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, की HRTC विभाग अभी अपनी कार्रवाई में लगा है, और जैसे ही सारी औपचारिकताएं पूरी होती हैँ, उसके बाद ये निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेंगे!