दिनाक 6-10-2023 को सुबह के करीब 11 बजे बड़सर में बनाये जाने वाले बस स्टैंड का निरीक्षण करने के लिये हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक टीम मौका देखने और निरीक्षण करने के लिये पहुंची हुई थी! मुख्य तौर पर इस टीम में आर. एम विवेक लखनपाल, बस अड्डा प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता,और डिवीज़नल मैनेजर HRTC मौजूद रहे!
आपको जानकारी देते हुए बता दें की सरकार बनने के बाद ये निर्णय किया गया की बड़सर में जो जमीन स्थानीय लोगों द्वारा दान की गयी थी, वहां पर बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा! इसी विषय में जमीनी जाँच करने के लिये HRTC का निरीक्षण दल आज बड़सर पहुंचा था, इस दल में स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे,जिनके द्वारा जमीन की पैमाइश भी की गयी! वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान उप प्रधान, और वार्ड सदस्यों के अलावा कई स्थानीय लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे! मुख्यतौर पर HRTC के अधिकारीयों द्वारा 12 कनाल के रकबे जिसका इस्तेमाल बस अड्डा बनाने के लिये किया जायेगा उसकी पूरी मौका रिपोर्ट बनाई गयी! वहीं जो कुछ शंकाएं स्थानीय लोगों की थी उन्हें भी विभाग के अधिकारीयों द्वारा दूर किया गया!
इस विषय में ज़ब हमने बड़सर के उपमंडल अधिकारी डॉ रोहित शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया की HRTC की टीम निरीक्षण कर के गयी है, और जल्द ही इस विषय में करवाई शुरू की जाएगी!
हालांकि अभी इसमें कितना समय लगेगा, ये कुछ कहा नहीं जा सकता है!