शिकायत मान्दिर के महन्त रमेश चन्द द्वारा अक्टूबर 2022 में उपमडलाधिकारी
बता दें कि मंदिर में पैसों के दुरुपयोग को लेकर एक शिकायत मान्दिर के महन्त रमेश चन्द द्वारा, अक्टूबर 2022 में उपमडलाधिकारी (नागरिक) बड़सर (Barsar / Badsar) को सौंपी गई थी |. जिस पर उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर तथ्य जानें थे।. सारे तथ्यों को जानने के बाद, एस डी एम बड़सर (SDM Barsar / SDM Badsar) ने मन्दिर कमेटी को भंग कर दिया था |. तथा तत्कालीन प्रधान सचिव को आदेश दिया कि ये एक महीने के भीतर मन्दिर कमेटी के गठन हेतु सदस्यों का साधारण अधिवेशन बुलाएं। इस दोरान बहुत से आजीवन सदस्यों ने उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) से मन्दिर कमेटी का गठन अपने कार्यालय की देख रेख में करवाने का आग्रह किया था।.
एस. डी. एम महोदय ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए
एस. डी. एम महोदय ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए 24.07 2023 को मन्दिर कमेटी , (Hindu Temple) के लिए पदाधिकारियों का चुनाव कराने का निर्णय किया लेकिन चुनाव नहीं हो पाए।. इसके पश्चात आजीवन एवं वरिष्ठ सदस्यों ने दिनांक 08.08 23 और दिनांक 23.08-23 को एस.डी.एम ( SDM Barsar ) को ज्ञापन सौंपा जिसमें अनुरोध किया गया , कि नयी मन्दिर कमेटी के गठन तक मन्दिर कमेटी (Hindu Temple) के सभी बैंक खातों से पैसों की निकासी पर रोक लेगाई जाए , और सन् 2010 के बाद का सारा रिकार्ड सील कर दिया जाए।.
लेकीन कोई कार्यवाही न होने पर 6 अक्तूबर को बहुत से भक्त एवं सद्स्यों द्वारा एक ज्ञापन एस डी एम बड़सर को सौंपा गया
अनुरोध किया गया कि मन्दिर के सदस्यों का साधारण अधिवेशन बुलाकर कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव अपने कार्यालय की देख रेख में शीघ्र करवाया जाए, तथा मन्दिर के पैसे का दुरुपयोग रोकने के लिए मन्दिर के बैंक खातों से पैसों की निकासी पर रोक लगा दी जाय l यह भी अनुरोध किया गया कि 2010 के बाद मन्दिर के आय व्यय का ऑडिट चार्टड अकाउन्ट से करवाया जाए।.
एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा ( SDM Rohit Sharma Barsar ) का कहना है कि मंदिर कमेटी के गठन बारे एक ज्ञापन मिला है, शीघ्र ही इस बारे में कार्रवाई की जाएगी ।
For more information, you can visit our category page on this topic.