हमीरपुर 04 अक्तूबर। 3 से 9 सितंबर तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है।
सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती रैली का परिणाम वेबसाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी डाॅट एनआईसी डाॅट इन http://joinindianarmy.nic.inपर उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भर्ती में सफल हुए उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में रिपोर्ट करनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया सकता है।
![R 1](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2023/10/R-1.jpg.webp)
![R 1](https://bolchaal.in/wp-content/uploads/cwv-webp-images/2023/10/R-1.jpg.webp)
Add a comment