विकास खंड बिझड़ी में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ बड़सर (Barsar) के विधायक इंदरदत्त लखनपाल(Inder Dutt Lakhanpal) के द्वारा किया गया! इस प्रतियोगिता में लगभग 700 के करीब बच्चे भाग लेंगे! तथा इस प्रतियोगिता में 10 निजी पाठशाला के बच्चे भी भाग ले रहे हैँ!
यह प्रतियोगिता 04 अक्टूबर से 06 अक्टूबर तक चलेगा! आज जो प्रतियोगिता हुई वो इस प्रकार है, कबड्डी के मैच में महारल vs सनराइस स्कूल के बीच हुआ, जिसमें जोन महारल गारली vs जोन भोटा के बीच खेला गया, जिसमें जोन गारली(Garli) विजयी रहा! बॉलीबाल में अलपाइन जौड़े अम्ब vs किड बड्स बिझड़ी(Bijhadi) के बीच हुआ! इस मैच में अलपाइन जौड़े अम्ब विजयी रहा! बॉलीबाल के दूसरे मुकाबले में सनराइज vs नव भारत कोटला के बीच हुआ, इस मैच में नव भारत विजयी रहा! तथा खो खो के मुकाबले जोन गारली और जोन भोटा के बीच हुआ, जिसमें जोन भोटा विजयी रहा