नूरपुर (कांगड़ा)। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने वीरवार सुबह नूरपुर के बासा वजीरां में बोलेरो जीप में अवैध रूप से ले जा रही देसी शराब 72 पेटियां जब्त की हैं। सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी पवन ठाकुर की अगुवाई में टीम ने रूटीन चेकिंग के लिए बोलेरो गाड़ी रोकी। निरीक्षण में चालक अमित कुमार निवासी बनाला, शाहपुर और उसके सहायक से गाड़ी में रखे सामान के बारे में पूछताछ की। तलाशी के दौरान गाड़ी में शराब रखी मिली, इस पर वाहन चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ी को जब्त कर पुलिस को सूचित किया।
इसके बाद एएसआई मस्त राम और हवलदार सन्नी कुमार की टीम मौके पर पहुंची और आबकारी अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। उधर, राजस्व जिला नूरपुर के उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इससे पहले भी विभाग की टीम ने सितंबर में एक ट्रक से 309 देसी शराब की पेटियां जब्त की थीं। ट्रक को विभाग ने जब्त किया था और उसकी कीमत के बराबर जुर्माना अदा करने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा। वहीं, जनवरी 2025 में कार से छह पेटी देसी शराब जब्त की थी। इस मामले में 1.65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।


Add a comment