भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के समापन समारोह में शिरकत करने के लिए जिला हमीरपुर से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा के नेतृव में पांचों मंडलो से 150 युवा आज शाम दिल्ली रवाना हुए।यशपाल शर्मा ने बताया कि नादौन मण्डल के अध्यक्ष अक्षय शर्मा के नेतृत्व में 30, युवा,हमीरपुर मण्डल के अध्यक्ष दीक्षित गौतम के नेतृत्व में 30 युवा, सुजानपुर मण्डल से सुभम राणा की अध्यक्षता में 30, बड़सर मण्डल से शशि शर्मा की अध्यक्षता में 30, भोरंज मण्डल से मनोज चंदेल की अध्यक्षता में 30 युवा दिल्ली रवाना हुए।
यशपाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्तूबर को विजय चौक/कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर 30 और 31 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 766 जिलों के 7,000 प्रखंडों से 20 हजार से अधिक प्रतिनिधि अपने साथ 8,000 से अधिक अमृत कलश लेकर पहुंचेंगे। इस दौरान एक भारत- श्रेष्ठ भारत का संदेश देते हुए सोमवार को अपने कलश की मिट्टी को एक विशाल अमृत कलश में डालेंगे।
सभी राज्य अपने-अपने प्रखंड और शहरी स्थानीय निकायों का प्रतिनिधित्व करते हुए व एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाते हुए 30 अक्टूबर को अपने कलश से मिट्टी को एक विशाल अमृत कलश में डालेंगे. अमृत कलश में मिट्टी डालने के समारोह के दौरान प्रत्येक राज्य के लोकप्रिय कला रूपों को प्रदर्शित किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा. वहीं 31 अक्टूबर 2023 को दोपहर करीब 12 बजे से 2 बजे तक जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी आमंत्रित रहेंगे. शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत कलश यात्रियों और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे देश के उन वीरों को भी स्मरण करेंगे जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने और समृद्ध बनाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं. यशपाल शर्मा ने बताया समापन कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश युवा मोर्चा व कलश यात्री हिमाचली संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ता व अमृत कलश यात्री हिमाचली टोपी में भाग लेंगे। इस दौरान युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रगुण गौतम व समस्त जिला व प्रदेश कार्यकरणी सदस्य हमीरपुर जिला से दिल्ली रवाना हुए।
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.