बड़सर उपमंडल के दलचेहड़ा में डिस्पेंसरी बनाने का कार्य प्रगति पर है! आपको बता दें की यह कार्य शुरू करने की बात 2012 में की गयी थी!दलचेहड़ा के रहने वाले समाजसेवी शंकर दास ने तत्कालिक विधायक इंदरदत्त लखनपाल से ये मांग उठाई की, दलचेहड़ा और आसपास के गाँवों के लोगों को मेडिकल सुविधा लेने के लिये चकमोह जाना पड़ता है, ऐसे में दलचेहड़ा में एक डिस्पेंसरी खोली जाये, ताकि लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध हो जाएं! हालांकि इसे बनाने का निर्णय कांग्रेस सरकार ने 2016 में किया, और चुनावों के समय आनन फानन में इसे शुरू करने का निर्णय किया गया, और उस समय इसे स्थानीय गांव के जंजघर में शुरू किया गया, 2017 के बाद इसपर कोई कार्य नहीं हो पाया! हालांकि इस वर्ष कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस मांग को दोबारा उठाया गया, और इसे प्राथमिकता पर लेते हुए सरकार ने भी यहां डिस्पेंसरी के लिये नए भवन के निर्माण की स्वीकृति दे दी! डिस्पेंसरी की ईमारत बनाने के लिये स्थानीय लोगों ने करीब 1 कनाल भूमि सरकार के नाम भी की है, जिसपर ये भवन बनाया जा रहा है! आपको बता दें की इस डिस्पेंसरी का कार्य प्रगति पर है, और एक मंजिला भवन का काम लगभग पूरा होने को है, जिसके बाद ये आम जनता के लिये खोल दिया जायेगा, उम्मीद ये जताई जा रही है की इसी वर्ष ये कार्य पूरा हो जायेगा!
इस विषय में ज़ब हमने लोक निर्माण विभाग चकमोह सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता देवराज से बात की तो उन्होंने बताया की डिस्पेंसरी के लिये ईमारत का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इसमें एक मंजिला भवन बनाया जा रहा है, और इसे बनाने के लिये करीब 52 लाख रूपये का खर्च आने वाला है!
स्थानीय ऋषि धीमान, शिवम, मोनू, रणवीर, विक्रम, सरिता देवी, सरोज, मनीष और कई अन्य लोगों का कहना है की डिस्पेंसरी का भवन बनने से उन्हें काफ़ी सुविधा होगी, पुरानी डिस्पेंसरी में जगह की कमी थी, लेकिन अब सरकारी ईमारत बन जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी, वहीं यहाँ के आसपास के गाँव के लोगों को भी इसका लाभ मिल पायेगा!
धर्मशाला। कोतवाली बाजार-खनियारा मुख्य सड़क पर एक ठेकेदार ने रात के अंधेरे में पोकलेन चला…
सलौणी (हमीरपुर)। पुलिस थाना बड़सर के तहत ननावां गांव में हुई चोरी की वारदात में…
सुजानपुर में मंदिरों में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा…
केसीसी बैंक सलौनी ने करेर पंचायत में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर बड़सर, कांगड़ा: कांगड़ा…
ठियोग विधानसभा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति में करोड़ों का घोटाला: एफआईआर में…
बैजनाथ (कांगड़ा)। पैराग्लाइडर पायलटों में उड़ानों को लेकर आपसी सहमति न बनने के कारण वीरवार…
This website uses cookies.